बुकर पुरस्कार(Booker Prize)
Ø बुकर पुरस्कार की स्थापना सन् 1969 में इंग्लैंड की बुकर मैकोनल कंपनी द्वारा की गई थी।
Ø इसमें 50 हज़ार पाउण्ड की राशि
विजेता लेखक को दी जाती है।
Ø इस पुरस्कार के लिए पहले उपन्यासों की एक
लंबी सूची तैयार की जाती है और फिर पुरस्कार वाले दिन की शाम के भोज में पुरस्कार
विजेता की घोषणा की जाती है।
Ø बुकर पुरस्कार राष्ट्रकुल
या राष्ट्र मण्डल के सदस्य देशो के किसी व्यक्ति के द्वारा अँग्रेजी भाषा मे लिखे
गए उपन्यास के बदले प्रतिवर्ष अक्टुबर या नवम्बर माह मे प्रदान किया जाता है।
Ø 2002 मे बुकर अवार्ड का
सारा खर्च मैन कंपनी के द्वारा दिया जाना निर्धारित हुआ और और इस पुरस्कार का नाम
मैंन बुकर पुरस्कार हुआ ।
Ø 2005 ईस्वी मे मैन बूकर पुरस्कार दो भागो मे विभाजित हुआ –
1)मैन बुकर राष्ट्रीय
पुरस्कार ।
2) मैन बुकर अंतराष्ट्रीय
पुरस्कार ।
v मैन बुकर राष्ट्रीय
पुरस्कार;प्रतिवर्ष
प्रदान किए जाते है,जो केवल राष्ट्रमंडल के सदस्य देशो के
नागरिको के द्वारा केवल अँग्रेजी भाषा मे उपन्यास लिखने पर दिये जाते है।
v मैन बुकर अंतरराष्ट्रीय
पुरस्कार 2 वर्षो के अंतराल पर किसी भी देश के नागरिकों के द्वारा किसी भी भाषा मे
लिखकर उसका अँग्रेजी अनुवाद करने पर सफल लोगो को यह पुरस्कार दिया जाता है ।मई माह
मे प्रदान किया जाता है ।
दोनों पुरस्कार मे विजेता को 50,000 पाउंड प्रदान किए जाते है ।तथा जिनका नाम चयनित सूची
मे (शॉर्ट लीस्टेड होता है,उन्हे 2500 पाउंड दिये जाते है।
50वां मैन बुकर राष्ट्रीय पुरस्कार
इसका आयोजन 16 अक्टूबर 2018
को हुआ ।
2018 का मैन बुकर राष्ट्रीय पुरस्कार आयरलैंड की महिला एना बर्न्स को
उसके उपन्यास (द मिल्क मैन )के लिए प्रदान किया गया ।
मैन बुकर अंतराष्ट्रीय
पुरस्कार
इसका आयोजन 22
मई 2018 को लंडन मे किया गया।
मैन बुकर
अंतराष्ट्रीय पुरस्कार 2018 पौलेंड के निवासी टोर्क जुक को उनके उपन्यास (flight)
के लिए दिया गया ।
पहला बुकर
पुरस्कार 1969 मे पी॰ एच न्यूबी को उनके उपन्यास Something to Answer For के लिए प्रदान किया गया ।
पहला बुकर पुरस्कार(1969) महिला मे बर्निस
रूबेन्स को The Elected Member
उपन्यास के लिए दिया गया।
v भारतीय
जिन्हे बुकर पुरस्कार प्रदान किया गया
|
·
Y.S Nagpal (1971)-In A Free State.
|
·
Salman
Rushdi (1981)-Midnight Children.
|
·
Arundhati
Ray (1997)-The God Of Small Thing.
|
·
Kiran
Desai(2006)-The Heritance Of Loss.
|
·
Arbind
Adiga(2008)-White Tiger
|
|
टिप्पणी :- राष्ट्रमंडल राष्ट्र, जिसे आम तौर पर राष्ट्रमंडल के रूप में जाना जाता है, [ और ऐतिहासिक रूप से ब्रिटिश राष्ट्रमंडल, 53 सदस्य राष्ट्रों का एक अनूठा राजनीतिक संघ है, जो लगभग सभी ब्रिटिश साम्राज्य के पूर्व क्षेत्र हैं।
संगठन के मुख्य संस्थान कॉमनवेल्थ सचिवालय हैं, जो अंतर-सरकारी पहलुओं पर केंद्रित है, और कॉमनवेल्थ फाउंडेशन, जो सदस्य राज्यों के बीच गैर-सरकारी संबंधों पर केंद्रित
है।
पिछले कुछ वर्षो का बुकर
पुरस्कार का सूची :-
2010 हावर्ड जैकबसन यूनाइटेड किंगडम द फ़िन्कलर
क्वेश्चन
|
2011 जूलियन बार्न्स यूनाइटेड किंगडम द सेंस ऑफ़
एन एंडिंग
|
2012 हिलेरी मैन्टेल यूनाइटेड किंगडम ब्रिंग अप
द बॉडीज
|
2013 एलेनोर कैटोन न्यूजीलैंड द लुमिनैरीस
|
2014 रिचर्ड फ्लैनगन ऑस्ट्रेलिया द नैरो रोड
टू द डीप नार्थ
|
2015 मार्लोन जेम्स जमैका अ ब्रीफ हिस्ट्री
ऑफ़ सेवन किलिंग्स
|
2016 पॉल बेट्टी संयुक्त
राज्य द सेलआउट
|
2017 जॉर्ज सॉन्डर्स[2] संयुक्त राज्य लिंकन इन द
बर्ड़ो
|
No comments:
Post a Comment