Tuesday, 9 July 2019

Indian Nuclear Power(भारतीय नाभिकिय ऊर्जा) Ø भारत मे नाभिकीय ऊर्जा का जनक होमी जहाँगीर भाभा है।


     Indian Nuclear Power(भारतीय नाभिकिय ऊर्जा)
Ø भारत मे नाभिकीय ऊर्जा का जनक होमी जहाँगीर भाभा है।
Ø परमाणु ऊर्जा आयोग (AEC)-Atomic Energy commission का स्थापना 1954 मे ट्रांबे मुंबई महाराष्ट्र मे किया गया ।
Ø परमाणु ऊर्जा आयोग का प्रथम अध्यक्ष –होमी  जहाँगीर भाभा थे ।
Ø परमाणु ऊर्जा आयोग के दूसरे अध्यक्ष राजा रमन थे।
Ø परमाणु ऊर्जा आयोग के वर्तमान अध्यक्ष कमलेश नीलकंठ व्यास है ।
Ø भारत के प्रमुख नाभिकीय ऊर्जा अनुसंधान केंद्र:-
1)भाभा परमाणु अनुसंधान केंद्र (BARC)-ट्रांबे मुंबई महाराष्ट्र मे स्थित (1967)।
2)इन्दिरा गांधी परमाणु अनुसंधान केंद्र (IGCAR) ,यह कलपक्कम तमिलनाडु मे स्थित है ।
3)राजा रमन प्रोउन्नत प्रौधौगिक केंद्र (RRCAT)इंदौर मध्य प्रदेश मे स्थित है ।


v भारत मे परमाणु विद्धुत संयंत्र –
Ø भारत मे कुल विद्धुत उत्पादन मे परमाणु ऊर्जा का  केवल 3.5%  योगदान है ।
Ø भारत का पहला नाभिकिए रिएक्टर 1956 मे बनाया गया जिसका नाम अप्सरा था ।
Ø भारत का पहला नाभिकिए ऊर्जा संयंत्र जो एशिया महादेश का प्रथम संयंत्र था, वह अमेरिका के सहयोग से तारापुर महाराष्ट्र मे स्थापित किया गया ।
Ø रावतभाटा परमाणु ऊर्जा संयंत्र राजस्थान मे कनाडा के सहयोग से स्थापित किया गया।
Ø कलपक्कम परमाणु ऊर्जा संयंत्र भारत का पहला स्वदेश तकनीक से निर्मित नाभिकीय ऊर्जा संयंत्र है ।जो तमिलनाडु मे स्थित है ।
Ø नाभिकिए रिएक्टर के तीसरे चरण के रिएक्टर का  प्रयोग कुडनकूलम परमाणु ऊर्जा संयंत्र मे स्थापित किया गया है ।जो की तमिलनाडु मे स्थित है ।
Ø नैरोरा परमाणु संयंत्र उत्तर प्रदेश मे स्थित है ।
Ø कैगा परमाणु ऊर्जा संयंत्र कर्नाटक मे स्थित है ।
Ø ककरापारा परमाणु ऊर्जा संयंत्र गुजरात मे स्थित है ।
नाभिकीय कार्यक्रम के चरण :-
Ø पहला चरण के रिएक्टर मे ईंधन के रूप मे प्राकृतिक यूरेनीयम (U-238,U-235) का प्रयोग करते है ।
Ø पहला चरण मे रिएक्टर को PHWR (Pressurized heavy water Reactor)
Ø दूसरा चरण :-दूसरा चरण के रिएक्टर मे ईंधन के रूप मे प्लूटोरीअम (PU-239 )का प्रयोग करते है ।
Ø दूसरे चरण के रिएक्टर को FBR (Fast breeder reactor)कहते है ।
Ø तीसरा चरण :-तीसरा चरण के रिएक्टर मे ईंधन के रूप मे (U-233)का प्रयोग करते है ।
Ø तीसरे चरण के रिएक्टर को AHWR-Advanced Heavy water reactor कहते है।
Ø भारत मे सबसे अधिक यूरेनीयम झारखंड के जदुगोड़ा मे स्थित है ।भारत मे केरल के समुद्री रेत मे सबसे अधिक मोनोजाइट पाया जाता है ।जिसके द्वारा थोरीयम (Th-232) की प्राप्ति होती है ।
                    
                 नाभिकीय रिएक्टर या परमाणु रिएक्टर

Ø नाभिकिए रिएक्टर नाभिकिए ऊर्जा को विद्धुत ऊर्जा मे बदलता है ।
Ø नाभिकिए रिएक्टर का खोज एनरिको फर्मी ने किया ।
Ø नाभिकिए रिएक्टर मे ईंधन के रूप मे Uranium,  Plutorium और Thorium का प्रयोग करते है ।
Ø नाभिकिए रिएक्टर मे न्यूट्रॉन के गति को मंद करने के लिए मंदक के रूप मे भारी जल (D2O) और Graphite का प्रयोग करते है ।
Ø भारी जल वाले रिएक्टर को स्विमिंग पूल रिएक्टर कहते है ,तथा graphite वाले रिएक्टर को परमाणु पाइल कहते है ।
Ø नाभिकिए रिएक्टर मे अवांछित न्यूट्रोन को अवशोषित करने के लिए बोरॉन एवं कैडमियम नियंत्रक छड़ का प्रयोग करते है ।
Ø नाभिकिए रिएक्टर मे नियंत्रित अभिक्रिया होता है ।

No comments:

Featured post

 Sun mere baat ko itte na ignore Kar Moody sa chhora hu mai itte na bore kar Baat sun galti ko maaf kar,shabdo ko bhul ja jajbaat ko pyar ka...