रक्षा प्रौधौगिकी से संबन्धित महत्वपूर्ण प्रश्न।
प्रश्न 1) भारत की टैंक
प्रतिरोधी मिसाईल है ।
क) नाग ख ) अग्नि ग ) वज्र घ)आकाश ‘
प्रश्न 2)भारत की सतह से वायु
मे मार करनेवाली मिसाइल है ?
क)अग्नि ख) नाग ग ) पृथ्वी घ)त्रिशूल
प्रश्न 3)सतह से सतह मार करनेवाली भारतीय रक्षा मिसाइल कौन- सी है ?
क)पिनाका ख)त्रिशूल ग)आकाश घ)पृथ्वी
प्रश्न 4)निम्नांकित मे से कौन-सा मिसाइल नहीं है ?
क)अग्नि ख)आकाश ग)पिनाका
घ)नाग
प्रश्न5)प्रक्षेपास्त्र “अस्त्र” है –
क)एक स्थल से स्थल प्रक्षेपणास्त्र
ख)एक स्थल से हवा प्रक्षेपणास्त्र
ग)एक हवा से –हवा
प्रक्षेपणास्त्र
घ)एक जल से स्थल प्रक्षेपणास्त्र
प्रश्न6)DRDO के द्वारा कौन-सा मिसाइल कार्यक्रम बंद कर दिया गया है ?
क)नाग ख) त्रिशूल
ग)अग्नि घ)इनमे से कोई नहीं ॥
प्रश्न 7)कम दूरी का प्रक्षेपास्त्र –त्रिशूल जिसका चाँदीपुर से परीक्षण किया
गया है ?
एक-क)अवध्वनिक प्रक्षेपास्त्र है ।
ख)पराध्वनिक
प्रक्षेपास्त्र है
ग)अतिध्वनिक प्रक्षेपास्त्र
घ)इनमे–से कोई नहीं ।
प्रश्न 8)भारत का पहला दृश्य-सीमा से परे (BVR)हवा –से-हवा
मे मार करने वाला स्वदेशीय अभिकल्पित एवं रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन (DRDO)के द्वारा
विकसित प्रक्षेपास्त्र है ?
क)पृथ्वी ख)अग्नि ग)अस्त्र घ)आकाश
No comments:
Post a Comment