भारत
का विस्तार
Ø भारत उत्तरी गोलार्ध और पूर्वी देशांतर में स्थित है।
Ø
भारत का समय रेखा उत्तर प्रदेश ,मध्य
प्रदेश,छतीसगढ़,ओड़ीशा,आंध्रप्रदेश राज्य से गुजरता है।
Ø
भारत का समय रेखा उत्तर प्रदेश के नैनी से गुजरता है ।
Ø
भारत का मानक समय ग्रीनविच रेखा से 5
घंटा आगे है
भारत
· भारत का अक्षांशीय विस्तार 8०4’N से 37०6’N है ।
· प्रायद्वीपीय भारत या भारत के मुख्य भूमि का सबसे दक्षिणतम
बिन्दु( 8०4’N )
कन्या कुमारी है ।
· भारत का दक्षिणतम बिन्दु इन्दिरा पॉइंट या पिग्मेलियन
पॉइंट(6०45’N) है ,जो ग्रेट निकोबार द्वीप मे स्थित है।
· भारत का सबसे उत्तरी बिन्दु(37०6’N) इन्दिरा कॉल (जम्मू कश्मीर) है ।
· भारत के उत्तर से दक्षिण की लंबाई 3214 KM है ।
नोट :-
o 10 डिग्री चैनल अंडमान और
निकोबार द्वीप को अलग करता है ।
o 9 डिग्री चैनल लक्ष्य द्वीप से मिनिकाय द्वीप को अलग करता
है ।
o 8 डिग्री चैनल मिनिकाय द्वीप और मलद्वीप को अलग करता है ।
v मालद्वीप एशिया महादेश का सबसे छोटा देश है ।
v भारत के बीच से कर्क रेखा ((23
०N) गुजरता है
v कर्क रेखा भारत के 8 राज्यो से होकर गुजरता है ।जिसे ट्रिक
(गमछा झार मित्र पे )से याद किया जा सकता है ,जिसमे ग-गुजरात ,म-मध्य प्रदेश ,छ-छतीसगढ़ ,झ –झारखंड ,र-राजस्थान
,मी-महराष्ट्र,त्र-त्रिपुरा,पे-पश्चिम बंगाल है ।
भारत के देशांतरीय विस्तार
Ø भारत का सबसे पूर्वी बिन्दु(37०25’पूरवी देशांतर ) किबूथ
(अरुणाचल प्रदेश )मे स्थित है ।
Ø भारत का सबसे पश्चिमी बिन्दु(68०7’पूर्वी देशांतर ) गोरमाता गुजरात मे स्थित है ।
Ø भारत का देशांतरिया विस्तार 68०7’पूर्वी देशांतर से 97०25’पूर्वी देशांतर है।
Ø भारत का पूरब से पश्चिम की कुल लंबाई 2933 km है।
Ø भारत के लगभग बीच से
82
०E पूर्वी
देशांतर की रेखा गुजरती है ,जो भारत
का समय रेखा कहलाता है ।
1० देशांतर =4 मिनट , 82.5०=330 मिनट =5
घंटा
No comments:
Post a Comment