Showing posts with label Indian Air Force news. Show all posts
Showing posts with label Indian Air Force news. Show all posts

Tuesday, 26 February 2019


जय हिंद मेरे प्यारे देशवासियों आज इंडियन फोर्स के वीरता की बहुत ही चर्चा हो रही है भारत भी पूरे देश विदेश में चर्चा में है वजह तो आपको पता ही होगा कुछ दिन पहले पुलवामा कश्मीर में कुछ आतंकी संगठन के लोग इंडियन सीआरपीएफ के गाड़ी पर हमला कर दिया था जिससे लगभग 45 सीआरपीएफ के जवान शहीद हो गए थे
इस घटना के बाद पूरे देश में सनसनी छा गई थी और जगह-जगह नारेबाजी की गई कैंडल मार्च निकाला गया हमारे देश के प्रधानमंत्री नहीं भी इस घटना की बहुत ही निंदा की
साथ ही पाकिस्तान को उस आतंकी संगठन के खिलाफ सजा दिलाने की बात कही लेकिन पाकिस्तान नहीं माना उसने इस घटना के पीछे का सबूत मांगा जिसमें भारत यह सिद्ध करें कि पुलवामा घटना में पाकिस्तान के रहने वाले आतंकवादी संगठन ने इस तरह की घटना की
भारत में ऐसे बहुत सारे सबूत प्रस्तुत किए साबित हुआ कि कहीं ना कहीं पाकिस्तान में रहने वाले आतंकी संगठन द्वारा ही यहां घटना का अंजाम दिया गया
पाकिस्तान ने पर कोई भी कार्यवाही नहीं किया, से लेकर प्रधानमंत्री एवं राष्ट्रपति का मैसेज पाकिस्तान तक पहुंचा लेकिन पाकिस्तान ने कोई भी कदम नहीं बढ़ाया
फल स्वरूप भारत ने खुद ही मुजरिम की सजा का उपाय ढूंढा आज मंगलवार के दिन सुबह में दिनांक 26 फरवरी 2019 को अपने लड़ाकू विमानों को पाकिस्तान में भेज कर इंडियन एयर फोर्स द्वारा पाक अधिकृत कश्मीर है उसमें उस जगह पर हमला करवा दिया जहां पर भारी तादाद में आतंकी ट्रेनिंग ले रहे थे इसमें लगभग 300 आतंकवादियों का सफाया हो गया बहुत ही भारी वजन का बम आतंकवादियों के कैंपों पर गिराया गया इंडियन एयरफोर्स की मदद से,
आज पूरा देश अपने आप पर गर्व महसूस कर रहा है और साथी जिनके घरों में जिनके बेटे जिनके पति अर्जुन के पिता ने अपनी कुर्बानी पुलवामा में दी थी उसका बदला भारत ने ले लिया l
पूरे देश खुशी से झूम रहा है, और थोड़ी सी मुस्कान तो उनके चेहरे पर भी आ गई जिन्हें अपने बेटे को पति को अपने पिता को खोया हैl
लेकिन अब बात रही कि हम को सतर्क रहने की जरूरत है घने समूह में ना रहने की जरूरत है' रेलवे स्टेशन पर एयरपोर्ट पर एवं भीड़ भरी मंदिरों एवं मस्जिदो पर सतर्क रहने की जरूरत है और यदि कोई संदिग्ध वस्तु मिलता है तो उसे फॉरेन पुलिस के हवाले करना चाहिए और कोई संदिग्ध चीजों को देखने पर पुलिस को सूचित करना चाहिएl
हमारे देश में भी गद्दारों की कमी नहीं है जो कि पाकिस्तान से भी ज्यादा खतरनाक है इसलिए खुद संभाले खुद बचे देश के प्रति जिम्मेवार रहे और ऐसे भी कहा जाता है हम बदलेंगे जग बदलेगा,
तो इसी सोच के साथ अलविदा कहता हूं जय हिंद जय भारत जय इंडियन फोर्स जय बीजेपी🙏

Featured post

 Sun mere baat ko itte na ignore Kar Moody sa chhora hu mai itte na bore kar Baat sun galti ko maaf kar,shabdo ko bhul ja jajbaat ko pyar ka...