मोदी जी नें यह क्या ट्वीट कर दिया?
आओ फिर से दिया जलाएं अटल बिहारी वाजपेई की लिखी कविता।।
पाठक गण जैसा की आप सभी को पता है,
कि मोदी जी ने पिछले 3 अप्रैल को सुबह 9:00 बजे एक वीडियो के माध्यम से भारत के सभी लोगों से 5 अप्रैल रविवार को रात 9:00 बजे अपने घरों के सभी लाइट को बंद करने का एवं कोरोनावायरस से लड़ने के लिए एकता को दिखाने के लिए 9 बजें सें 9 बजकर 9 मिनट तक अपने घर के दरवाजे या बालकोनी में कैंडल,दिया या मोबाइल का फ्लैशलाइट जलाने का अनुरोध किया है।
मोदी जी अपने उदार विचारधारा के कारण
हमेशा से लोकप्रिय बने रहे हैं,
इसी बीच मोदी जी ने हमारे भूतपूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी
द्वारा लिखी हुई एक कविता का वीडियो भी ट्वीट किया।।
इस वीडियो को लोग बहुत पसंद कर रहे हैं।।
अटल बिहारी वाजपेयी की लिखी हुई यह कविता एकता का एवं बाधाओं से लड़ने का,
साथ ही वर्तमान की समस्याओं को देखते हुए भविष्य के बारे में सोचने की संदेश पहुंचा रही है।
प्रस्तुत है माननीय भूतपूर्व प्रधानमंत्री श्री अटल बिहारी वाजपेयी के द्वारा लिखित कविता।।
(आओ फिर से दिया जलाएँ)
आओ फिर से दिया जलाएँ
भरी दुपहरी में अंधियारा
सूरज परछाई से हारा
अंतरतम का नेह निचोड़े-
बुझी हुई बाती सुलगाए,
आओ फिर से दिया जलाएं।।
हम पड़ाव को समझे मंजिल ....
लक्ष्य हुआ आंखों से ओझल
वर्तमान की मोह जाल में...
आने वाला कल न भुलाए
आओ फिर से दिया जलाएं।।
आहुति बाकी यज्ञ अधूरा...
अपनों के विघ्नों ने घेरा....
अंतिम जय का वज्र बनाने....
नव दधीचि हड्डियां गलाएँ..
फिर से दिया जलाए।।
Click here to watch the video which modi ji twitted
रचना क्रेडित:- माननीय भूतपूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी।।🙏🙏
मोदी जी ने अपने वीडियो के माध्यम से लोगों को यह भी संदेश दिया है।।
कि कृपया लोग लॉक डाउन के नियमों को
पालन करें एवं पिछले बार की तरह घरों से बाहर ना जाए और ना भीड़ इकट्ठा करें।।
अपने दरवाजे या बालकोनी में ही दिया जलाएँ।।
Some images has been screenshoted from DD national channels so credit goes to them,Some from pexels.com
This Article has been created for the fair use only..
If you have any copyright complain
Please mail us on itscient.gaurav@gmail.com