Monday, 20 April 2020


आधा बचपन तो साला इसी कन्फ्यूजन में बीत गया कि
समबाहु, विषमबाहु और समद्विबाहु त्रिभुज के नाम हैं या राक्षसों के!
😜😝😝😂
_________________________
स्कूल में जब पहली बार पता चला साइकोलॉजी की स्पेलिंग C से या S से नहीं बल्कि P से शुरू होती है,…..
कसम से उसी दिन से अंग्रेजी से भरोसा टूट सा गया था
😒😝😝😂
_________________________
एक लड़की रोज सुबह 10 बजे पेड़ की डाल पर बैठ जाती,
और
शाम को 5 बजे उतर जाती
.
.
.
.
MBA करके पागल हो गई थी
खुद को ब्रांच मैनेजर समझती थी..
😜😝😝😝
_________________________
कांटो भरे रास्ते पे कौन आपका साथ देगा…?
पति / पत्नी
भाई / बहन
प्रेमी / दोस्त – जी नहीं
याद रखना..
एकमात्र आपकी
‘चप्पल’ साथ देगी…!
हर बार emotional होने की जरूरत नही,
कभी Practically भी सोचा करो !!
😂😂😂😂😂
_________________________
एक सवाल मुझे बार बार कई सालों से परेशान कर रहा है कि
.
.
.
.
.
.
.
छोटी abcd
.
.
बड़ी ABCD
से कितने साल छोटी है ?
😰😥😝😝😝
_________________________
प्राइमरी क्लास में मास्टर साहब गणित सिखा रहे थे.
.
.
मास्टर साहब – “बेटा, मान लो मैंने तुम्हें 10 लड्डू दिए !”
.
.
पप्पू – “क्यों मान लूँ … आपने तो मुझे एक भी नहीं दिया ?”
.
.
मास्टर साहब – “अरे मान ले न ! मानने में तेरे बाप का क्या जाता है ?”
.
.
पप्पू – “ठीक है …”
.
.
मास्टर साहब – “हाँ, तो उसमें से 5 तुमने मुझे वापस दे दिए … तो बताओ तुम्हारे पास कितने लड्डू बचे ?”
.
.
पप्पू – “20 !!!”
.
.
मास्टर साहब – “कैसे ?”
.
.
पप्पू – “मान लीजिए ना ! मानने में आपके बाप का क्या जाता है
😠😝😝😝😳
_________________________
” सुनो जी, मैंने नए डिटर्जेन्ट से अपना नया सूट धोया और वो छोटा हो गया। अब क्या करूँ ? ”
.
.
पति—” उसी डिटर्जेन्ट से नहा भी ले….फिट आ जाएगा। ”
😜😝😝😝😝
_________________________
पत्नी (पति से) : Suppose करो… . . . .
अगर मैं आपकी सब बात समझूँ और सारी बातें मानूँ, तो…?
.
.
.
.
पति हँसते हँसते जमीन पर लोट-पोट हो जाता है . . .
और खुशी से चिल्लाता है: . . . .
साला मुझसे तो Suppose भी नहीं हो रहा।
😝😝😝😝😝
_________________________
देश के युवाओं के लिए एक संदेश!
,
अगर तुम देश बदलना चाहते हो तो अभी बदल डालो,
,
क्योंकि ”
,
अगर शादी हो गईं तो तुम देश क्या,
टीवी का चेनल भी नही बदल पाओगे 😜😜😂😂👍
😍Like  तो बनता है बाॅस😍👍
~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~
☆अगर चेहरे पर थोड़ी सी भी स्माइल आई तो बिना पोस्ट शेयर किये बिना मत रहिएगा।।👇
Please follow our blog:-www.secrettalkszone.blogspot.co

Featured post

 Sun mere baat ko itte na ignore Kar Moody sa chhora hu mai itte na bore kar Baat sun galti ko maaf kar,shabdo ko bhul ja jajbaat ko pyar ka...