Tuesday, 9 July 2019

भूकंप और ज्वालामुखी से संबन्धित जांच प्रश्न पत्र।।

   
          भूकंप और ज्वालामुखी से संबन्धित जांच प्रश्न पत्र।।


1)निम्नलिखित मे से कौन से अननुमेय प्राकृतिक आपदा है-
क)भूकंप   ख) चक्रवात   ग)बवंडर   घ)प्रभंजन
2)भूकंप का कारण है –
क)भू-परिभ्रमन     ख)तैक्टोनिज्म    ग)भू-घूर्णन     घ)अन्नाच्छादन
3)सिस्मोग्राफी किसका विज्ञान है ?
क)नदियां   ख)भूकंप  ग)पर्वत   घ)ज्वालामुखी
4)रिक्टर स्केल का प्रयोग किसके मापने के लिए किया जाता है –
क) वायु की आद्रता   ख) वायु का वेग ग)भूकंप की तीव्रता   घ)तरल का घनत्व
5)भू-गर्भ मे जिस स्थान पर भूकंपीय तरंगो की उत्पती होती है,उस स्थान को क्या कहा जाता है –
क)अधिकेन्द्र   ख)भूकंप अधिकेन्द्र ग) भूकंप केंद्र   घ)इक्लोजाइट
6)सुनामी का मुख्य कारण निम्नलिखित में कौन –से है ?
क)ज्वालामुखी   ख) भूकंप   ग)चक्रवात   घ)प्रतिचक्रवात
7)निम्नलिखित मे-से-कौन सी भूकंपीय तरंगे सर्वाधिक क्षति पहुंचाती है ?
क)प्राथमिक     ख)द्वितीयक   ग)दीर्घ पृष्ठीय   घ)क्षितिजीय
8)प्राकृतिक घटनाओ मे से कौन सी घटना भूकंप का एक कारण बनती है ?
क)सुनामी   ख)  चक्रवात   ग)ज्वालामुखीय विस्फोट घ)इनमे से कोई नहीं ।
9)पृथ्वी के नीचे शैल स्तरो का अचानक टूटना परिणामित होता है –
क)ज्वालामुखी   ख) बांध   ग)भूकंप    घ)चक्रवात
10)वह भूकंप जिससे सुनामी उत्पन्न हुई हो वह रिक्टर स्केल पर -----के नजदीक पाया जाता है ?
क)9.3   ख)8.5    ग)10   घ)7.6
11)“पैसिफिक रिंग ऑफ फायर”किस्से सम्बद्ध है ?
क)जंगल की आग से    ख)ज्वालामुखी एवं भूकंप से   ग)तेल –कूप की आग से  घ)ताप विद्धुत गृह से
12)रिफ्ट घाटी निम्नलिखित मे से किसका परिणाम है ?
क)भूकंप   ख)वलन    ग)अपरदन   घ)ये सभी
13)भूकंप के अध्ययन करने वालों को –
क)क्रायोलोजिस्ट    ख)सिस्मोग्राफिस्ट  ग) क्रायोग्राफिस्ट  घ) सिस्मोलोजिस्ट
14)भूकंप के उद्भव बिन्दु को कहा जाता है –
क)भू-केंद्र   ख)लातूर   ग)फोकस  घ)लातूर
15)निम्नलिखित मे किसे भू-मध्य सागर का लाइट हाउस कहते है ?
क)सिसली का स्ट्रांबोली    ख)इटली का विसुवियस   ग)पश्चिम द्वीप समूह का माउंट पिली
घ)मेक्सिको का पेराक्यूटिन
16)मेनालोना उदाहरण है –क)प्रसुप्त ज्वालामुखी   ख)सक्रिय ज्वालामुखी   ग)मृत ज्वालामुखी   घ)ज्वालामुखी क्षेत्र मे पठार का
17)ज्वालामुखी के कप आकार के मुख को क्या कहते है ?
क)सिंडर शंकु   ख)उद्गम केंद्र   ग)अधिकेन्द्र   घ)क्रेटर
18)संसार का सर्वाधिक सक्रिय ज्वालामुखी है ?
क)कोटोपैक्सी   ख)फ़्यूजियामा   )किलायु   घ)विसुवियस
19)ज्वालामुखी की सक्रियता अधिक पाई जाती है ?
क)हवाई मे   ख)जापान मे   ग)कोलम्बिया मे   घ) न्यूजीलैंड में
20)ज्वालामुखी रिंग ऑफ फायर या घेरा किस महासागर से संबन्धित है ?
क)प्रशांत महासागर    ख)अटलांटिक महासागर   ग)हिन्द महासागर   घ)आर्कटिक महासागर
21)निम्नलिखित मे-से किसे प्रकृति का सुरक्षा वाल्व कहा जाता है ?
क)भूकंप   ख) ओज़ोन गैस    ग)ज्वालामुखी   घ)नदियां
22)काल्डेरा  संबन्धित है –
क)हिमनद से   ख)भूकंप से   ग)ज्वालामुखी से घ)भ्रंश से
23)एल मिस्टी(EL-Misti)ज्वालामुखी किस देश मे है?
क)इटली   ख)चिली   ग)पेरु   घ)कोलम्बिया
24)निम्नलिखित मे-से कौन  सुमेलित नहीं है ?
क)शांत ज्वालामुखी –डेमवंद
ख)जाग्रत ज्वालामुखी –स्ट्रामबोली
ग)प्रसुप्त –ज्वालामुखी क्राकाटाओ
घ)निष्क्रिय ज्वालामुखी –एटना
25)निम्नलिखित मे से कौन विश्व का सबसे ऊँचा  ज्वालामुखी पर्वत है ?
क)माउंट पिनाटुबों  ख) माउंट किलिमंजारो   ग)माउंट ताल   घ)माउंट कोटोपैक्सी
26)स्ट्रांबोली किस प्रकार का ज्वालामुखी है ?
क)जाग्रत   ख)सुसुप्त   ग) मृत या शांत    घ)इनमे से कोई नहीं ।
27)संसार मे सबसे सक्रिय ज्वालामुखी कहाँ अवस्थित है ?
क)प्रशांत महासागर   ख)हिन्द महासागर   ग)आर्कटिक महासागर घ)अटलांटिक महासागर
28)माउंट वेसुवियस ज्वालामुखी किस देश मे स्थित है :-
क)इटली   ख)जापान    ग)मिस्त्र   घ)अमेरिका
29)ज्वालामुखी पर्वत माउंट कोटोपैक्सी कहाँ स्थित है :-
क)इक्वाडोर   ख)नॉर्थ अमेरिका    ग)साउथ अमेरिका   घ)अफ्रीका
30)मैग्मा जब पृथ्वी के सतह पर पहुंचता है ,तो इसे कहते है –
क)लावा    ख)फोकस   ग)मैग्मा –द्रव्य घ)इनमे से कोई नहीं ।
31)किसे पृथ्वी का सबसे बड़ा ज्वालामुखी माना जाता है (द्र्व्यमान और क्षेत्र के संबंध में )-
क)माउंट वेसुवियस    ख)तमु मासिफ़   ग)दोनों   घ)इनमे से कोई नहीं ।














No comments:

Featured post

गुगल मेरे राम कौन हैं?

 मूर्ख यदि मैं इतना समझदार होती तो तुमसे पहले मैं श्री राम के पास पहुँच जाती, तुमसे यहाँ सर नहीं चटवाती।।