
30 जनवरी 2018 ,मंगलवार
पुलिस के अनुसार आकाश कुमार इलियास बंटी पटना सैेचक का निवासी है।
सोर्सेज के मुताबिक 19 वर्षीयआकाश अपनी गर्लफ्रेंड से सोमवार देर रात तक वीडियो चैट कर रहा था।
पर गलती से आकाश बंदूक का ट्रिगर दबा दिया
जिससे मंगलवार कि सुबह उसकी मृत्यु हो गई।
फुलवारीशरीफ के (डी.एस.पी ) रामाकांत प्रसाद
के अनुसार आकाश ने मंगलवार सुबह 3:00 बजे के आसपास खुद को गोली मार ली।
पुलिस के मुताबिक पटना में लाइव वीडियो चैट के दौरान सुसाइड का यह दूसरा घटना है।
No comments:
Post a Comment