Tuesday, 9 July 2019

भूकंप और ज्वालामुखी से संबन्धित जांच प्रश्न पत्र।।

   
          भूकंप और ज्वालामुखी से संबन्धित जांच प्रश्न पत्र।।


1)निम्नलिखित मे से कौन से अननुमेय प्राकृतिक आपदा है-
क)भूकंप   ख) चक्रवात   ग)बवंडर   घ)प्रभंजन
2)भूकंप का कारण है –
क)भू-परिभ्रमन     ख)तैक्टोनिज्म    ग)भू-घूर्णन     घ)अन्नाच्छादन
3)सिस्मोग्राफी किसका विज्ञान है ?
क)नदियां   ख)भूकंप  ग)पर्वत   घ)ज्वालामुखी
4)रिक्टर स्केल का प्रयोग किसके मापने के लिए किया जाता है –
क) वायु की आद्रता   ख) वायु का वेग ग)भूकंप की तीव्रता   घ)तरल का घनत्व
5)भू-गर्भ मे जिस स्थान पर भूकंपीय तरंगो की उत्पती होती है,उस स्थान को क्या कहा जाता है –
क)अधिकेन्द्र   ख)भूकंप अधिकेन्द्र ग) भूकंप केंद्र   घ)इक्लोजाइट
6)सुनामी का मुख्य कारण निम्नलिखित में कौन –से है ?
क)ज्वालामुखी   ख) भूकंप   ग)चक्रवात   घ)प्रतिचक्रवात
7)निम्नलिखित मे-से-कौन सी भूकंपीय तरंगे सर्वाधिक क्षति पहुंचाती है ?
क)प्राथमिक     ख)द्वितीयक   ग)दीर्घ पृष्ठीय   घ)क्षितिजीय
8)प्राकृतिक घटनाओ मे से कौन सी घटना भूकंप का एक कारण बनती है ?
क)सुनामी   ख)  चक्रवात   ग)ज्वालामुखीय विस्फोट घ)इनमे से कोई नहीं ।
9)पृथ्वी के नीचे शैल स्तरो का अचानक टूटना परिणामित होता है –
क)ज्वालामुखी   ख) बांध   ग)भूकंप    घ)चक्रवात
10)वह भूकंप जिससे सुनामी उत्पन्न हुई हो वह रिक्टर स्केल पर -----के नजदीक पाया जाता है ?
क)9.3   ख)8.5    ग)10   घ)7.6
11)“पैसिफिक रिंग ऑफ फायर”किस्से सम्बद्ध है ?
क)जंगल की आग से    ख)ज्वालामुखी एवं भूकंप से   ग)तेल –कूप की आग से  घ)ताप विद्धुत गृह से
12)रिफ्ट घाटी निम्नलिखित मे से किसका परिणाम है ?
क)भूकंप   ख)वलन    ग)अपरदन   घ)ये सभी
13)भूकंप के अध्ययन करने वालों को –
क)क्रायोलोजिस्ट    ख)सिस्मोग्राफिस्ट  ग) क्रायोग्राफिस्ट  घ) सिस्मोलोजिस्ट
14)भूकंप के उद्भव बिन्दु को कहा जाता है –
क)भू-केंद्र   ख)लातूर   ग)फोकस  घ)लातूर
15)निम्नलिखित मे किसे भू-मध्य सागर का लाइट हाउस कहते है ?
क)सिसली का स्ट्रांबोली    ख)इटली का विसुवियस   ग)पश्चिम द्वीप समूह का माउंट पिली
घ)मेक्सिको का पेराक्यूटिन
16)मेनालोना उदाहरण है –क)प्रसुप्त ज्वालामुखी   ख)सक्रिय ज्वालामुखी   ग)मृत ज्वालामुखी   घ)ज्वालामुखी क्षेत्र मे पठार का
17)ज्वालामुखी के कप आकार के मुख को क्या कहते है ?
क)सिंडर शंकु   ख)उद्गम केंद्र   ग)अधिकेन्द्र   घ)क्रेटर
18)संसार का सर्वाधिक सक्रिय ज्वालामुखी है ?
क)कोटोपैक्सी   ख)फ़्यूजियामा   )किलायु   घ)विसुवियस
19)ज्वालामुखी की सक्रियता अधिक पाई जाती है ?
क)हवाई मे   ख)जापान मे   ग)कोलम्बिया मे   घ) न्यूजीलैंड में
20)ज्वालामुखी रिंग ऑफ फायर या घेरा किस महासागर से संबन्धित है ?
क)प्रशांत महासागर    ख)अटलांटिक महासागर   ग)हिन्द महासागर   घ)आर्कटिक महासागर
21)निम्नलिखित मे-से किसे प्रकृति का सुरक्षा वाल्व कहा जाता है ?
क)भूकंप   ख) ओज़ोन गैस    ग)ज्वालामुखी   घ)नदियां
22)काल्डेरा  संबन्धित है –
क)हिमनद से   ख)भूकंप से   ग)ज्वालामुखी से घ)भ्रंश से
23)एल मिस्टी(EL-Misti)ज्वालामुखी किस देश मे है?
क)इटली   ख)चिली   ग)पेरु   घ)कोलम्बिया
24)निम्नलिखित मे-से कौन  सुमेलित नहीं है ?
क)शांत ज्वालामुखी –डेमवंद
ख)जाग्रत ज्वालामुखी –स्ट्रामबोली
ग)प्रसुप्त –ज्वालामुखी क्राकाटाओ
घ)निष्क्रिय ज्वालामुखी –एटना
25)निम्नलिखित मे से कौन विश्व का सबसे ऊँचा  ज्वालामुखी पर्वत है ?
क)माउंट पिनाटुबों  ख) माउंट किलिमंजारो   ग)माउंट ताल   घ)माउंट कोटोपैक्सी
26)स्ट्रांबोली किस प्रकार का ज्वालामुखी है ?
क)जाग्रत   ख)सुसुप्त   ग) मृत या शांत    घ)इनमे से कोई नहीं ।
27)संसार मे सबसे सक्रिय ज्वालामुखी कहाँ अवस्थित है ?
क)प्रशांत महासागर   ख)हिन्द महासागर   ग)आर्कटिक महासागर घ)अटलांटिक महासागर
28)माउंट वेसुवियस ज्वालामुखी किस देश मे स्थित है :-
क)इटली   ख)जापान    ग)मिस्त्र   घ)अमेरिका
29)ज्वालामुखी पर्वत माउंट कोटोपैक्सी कहाँ स्थित है :-
क)इक्वाडोर   ख)नॉर्थ अमेरिका    ग)साउथ अमेरिका   घ)अफ्रीका
30)मैग्मा जब पृथ्वी के सतह पर पहुंचता है ,तो इसे कहते है –
क)लावा    ख)फोकस   ग)मैग्मा –द्रव्य घ)इनमे से कोई नहीं ।
31)किसे पृथ्वी का सबसे बड़ा ज्वालामुखी माना जाता है (द्र्व्यमान और क्षेत्र के संबंध में )-
क)माउंट वेसुवियस    ख)तमु मासिफ़   ग)दोनों   घ)इनमे से कोई नहीं ।














बुकर पुरस्कार(Booker Prize)


                                बुकर पुरस्कार(Booker Prize)
Ø  बुकर पुरस्कार की स्थापना सन् 1969 में इंग्लैंड की बुकर मैकोनल कंपनी द्वारा की गई थी।
Ø  इसमें 50 हज़ार पाउण्ड की राशि विजेता लेखक को दी जाती है।
Ø  इस पुरस्कार के लिए पहले उपन्यासों की एक लंबी सूची तैयार की जाती है और फिर पुरस्कार वाले दिन की शाम के भोज में पुरस्कार विजेता की घोषणा की जाती है।
Ø  बुकर पुरस्कार राष्ट्रकुल या राष्ट्र मण्डल के सदस्य देशो के किसी व्यक्ति के द्वारा अँग्रेजी भाषा मे लिखे गए उपन्यास के बदले प्रतिवर्ष अक्टुबर या नवम्बर माह मे प्रदान किया जाता है।
Ø  2002 मे बुकर अवार्ड का सारा खर्च मैन कंपनी के द्वारा दिया जाना निर्धारित हुआ और और इस पुरस्कार का नाम मैंन बुकर पुरस्कार हुआ ।
Ø  2005 ईस्वी मे  मैन बूकर पुरस्कार दो भागो मे विभाजित हुआ –
1)मैन बुकर राष्ट्रीय पुरस्कार ।
2) मैन बुकर अंतराष्ट्रीय पुरस्कार ।
v  मैन बुकर राष्ट्रीय पुरस्कार;प्रतिवर्ष प्रदान किए जाते है,जो केवल राष्ट्रमंडल के सदस्य देशो के नागरिको के द्वारा केवल अँग्रेजी भाषा मे उपन्यास लिखने पर दिये जाते है।

v  मैन बुकर अंतरराष्ट्रीय पुरस्कार 2 वर्षो के अंतराल पर किसी भी देश के नागरिकों के द्वारा किसी भी भाषा मे लिखकर उसका अँग्रेजी अनुवाद करने पर सफल लोगो को यह पुरस्कार दिया जाता है ।मई माह मे प्रदान किया जाता है ।
दोनों पुरस्कार मे विजेता को 50,000 पाउंड  प्रदान किए जाते है ।तथा जिनका नाम चयनित सूची मे (शॉर्ट लीस्टेड होता है,उन्हे 2500 पाउंड दिये जाते है।

                        50वां  मैन बुकर राष्ट्रीय पुरस्कार
*   इसका आयोजन 16 अक्टूबर 2018 को हुआ ।
*     2018 का मैन बुकर राष्ट्रीय पुरस्कार आयरलैंड की महिला एना बर्न्स को उसके उपन्यास (द मिल्क मैन )के लिए प्रदान किया गया ।


               मैन बुकर अंतराष्ट्रीय पुरस्कार
š इसका आयोजन 22 मई 2018 को लंडन मे किया गया।
š मैन बुकर अंतराष्ट्रीय पुरस्कार 2018 पौलेंड के निवासी टोर्क जुक को उनके उपन्यास (flight) के लिए दिया गया ।
š पहला बुकर पुरस्कार 1969  मे  पी॰ एच न्यूबी को उनके उपन्यास Something to Answer For के लिए प्रदान किया गया ।
š  पहला बुकर पुरस्कार(1969) महिला मे बर्निस रूबेन्स को The Elected Member उपन्यास के लिए दिया गया।

v  भारतीय जिन्हे बुकर पुरस्कार प्रदान किया गया
·       Y.S Nagpal (1971)-In A Free State.
·       Salman Rushdi (1981)-Midnight Children.
·       Arundhati Ray (1997)-The God Of Small Thing.
·       Kiran Desai(2006)-The Heritance Of Loss.
·       Arbind Adiga(2008)-White Tiger


टिप्पणी :- राष्ट्रमंडल राष्ट्र, जिसे आम तौर पर राष्ट्रमंडल के रूप में जाना जाता है, [ और ऐतिहासिक रूप से ब्रिटिश राष्ट्रमंडल, 53 सदस्य राष्ट्रों का एक अनूठा राजनीतिक संघ है, जो लगभग सभी ब्रिटिश साम्राज्य के पूर्व क्षेत्र हैं। संगठन के मुख्य संस्थान कॉमनवेल्थ सचिवालय हैं, जो अंतर-सरकारी पहलुओं पर केंद्रित है, और कॉमनवेल्थ फाउंडेशन, जो सदस्य राज्यों के बीच गैर-सरकारी संबंधों पर केंद्रित है।
पिछले कुछ वर्षो का बुकर पुरस्कार का सूची :-

2010  हावर्ड जैकबसन  यूनाइटेड किंगडम द फ़िन्कलर क्वेश्चन
2011  जूलियन बार्न्स   यूनाइटेड किंगडम द सेंस ऑफ़ एन एंडिंग
2012  हिलेरी मैन्टेल    यूनाइटेड किंगडम ब्रिंग अप द बॉडीज
2013  एलेनोर कैटोन   न्यूजीलैंड       द लुमिनैरीस
2014  रिचर्ड फ्लैनगन  ऑस्ट्रेलिया      द नैरो रोड टू द डीप नार्थ
2015  मार्लोन जेम्स    जमैका  अ ब्रीफ हिस्ट्री ऑफ़ सेवन किलिंग्स
2016  पॉल बेट्टी      संयुक्त राज्य    द सेलआउट
2017  जॉर्ज सॉन्डर्स[2]  संयुक्त राज्य    लिंकन इन द बर्ड़ो












Indian Nuclear Power(भारतीय नाभिकिय ऊर्जा) Ø भारत मे नाभिकीय ऊर्जा का जनक होमी जहाँगीर भाभा है।


     Indian Nuclear Power(भारतीय नाभिकिय ऊर्जा)
Ø भारत मे नाभिकीय ऊर्जा का जनक होमी जहाँगीर भाभा है।
Ø परमाणु ऊर्जा आयोग (AEC)-Atomic Energy commission का स्थापना 1954 मे ट्रांबे मुंबई महाराष्ट्र मे किया गया ।
Ø परमाणु ऊर्जा आयोग का प्रथम अध्यक्ष –होमी  जहाँगीर भाभा थे ।
Ø परमाणु ऊर्जा आयोग के दूसरे अध्यक्ष राजा रमन थे।
Ø परमाणु ऊर्जा आयोग के वर्तमान अध्यक्ष कमलेश नीलकंठ व्यास है ।
Ø भारत के प्रमुख नाभिकीय ऊर्जा अनुसंधान केंद्र:-
1)भाभा परमाणु अनुसंधान केंद्र (BARC)-ट्रांबे मुंबई महाराष्ट्र मे स्थित (1967)।
2)इन्दिरा गांधी परमाणु अनुसंधान केंद्र (IGCAR) ,यह कलपक्कम तमिलनाडु मे स्थित है ।
3)राजा रमन प्रोउन्नत प्रौधौगिक केंद्र (RRCAT)इंदौर मध्य प्रदेश मे स्थित है ।


v भारत मे परमाणु विद्धुत संयंत्र –
Ø भारत मे कुल विद्धुत उत्पादन मे परमाणु ऊर्जा का  केवल 3.5%  योगदान है ।
Ø भारत का पहला नाभिकिए रिएक्टर 1956 मे बनाया गया जिसका नाम अप्सरा था ।
Ø भारत का पहला नाभिकिए ऊर्जा संयंत्र जो एशिया महादेश का प्रथम संयंत्र था, वह अमेरिका के सहयोग से तारापुर महाराष्ट्र मे स्थापित किया गया ।
Ø रावतभाटा परमाणु ऊर्जा संयंत्र राजस्थान मे कनाडा के सहयोग से स्थापित किया गया।
Ø कलपक्कम परमाणु ऊर्जा संयंत्र भारत का पहला स्वदेश तकनीक से निर्मित नाभिकीय ऊर्जा संयंत्र है ।जो तमिलनाडु मे स्थित है ।
Ø नाभिकिए रिएक्टर के तीसरे चरण के रिएक्टर का  प्रयोग कुडनकूलम परमाणु ऊर्जा संयंत्र मे स्थापित किया गया है ।जो की तमिलनाडु मे स्थित है ।
Ø नैरोरा परमाणु संयंत्र उत्तर प्रदेश मे स्थित है ।
Ø कैगा परमाणु ऊर्जा संयंत्र कर्नाटक मे स्थित है ।
Ø ककरापारा परमाणु ऊर्जा संयंत्र गुजरात मे स्थित है ।
नाभिकीय कार्यक्रम के चरण :-
Ø पहला चरण के रिएक्टर मे ईंधन के रूप मे प्राकृतिक यूरेनीयम (U-238,U-235) का प्रयोग करते है ।
Ø पहला चरण मे रिएक्टर को PHWR (Pressurized heavy water Reactor)
Ø दूसरा चरण :-दूसरा चरण के रिएक्टर मे ईंधन के रूप मे प्लूटोरीअम (PU-239 )का प्रयोग करते है ।
Ø दूसरे चरण के रिएक्टर को FBR (Fast breeder reactor)कहते है ।
Ø तीसरा चरण :-तीसरा चरण के रिएक्टर मे ईंधन के रूप मे (U-233)का प्रयोग करते है ।
Ø तीसरे चरण के रिएक्टर को AHWR-Advanced Heavy water reactor कहते है।
Ø भारत मे सबसे अधिक यूरेनीयम झारखंड के जदुगोड़ा मे स्थित है ।भारत मे केरल के समुद्री रेत मे सबसे अधिक मोनोजाइट पाया जाता है ।जिसके द्वारा थोरीयम (Th-232) की प्राप्ति होती है ।
                    
                 नाभिकीय रिएक्टर या परमाणु रिएक्टर

Ø नाभिकिए रिएक्टर नाभिकिए ऊर्जा को विद्धुत ऊर्जा मे बदलता है ।
Ø नाभिकिए रिएक्टर का खोज एनरिको फर्मी ने किया ।
Ø नाभिकिए रिएक्टर मे ईंधन के रूप मे Uranium,  Plutorium और Thorium का प्रयोग करते है ।
Ø नाभिकिए रिएक्टर मे न्यूट्रॉन के गति को मंद करने के लिए मंदक के रूप मे भारी जल (D2O) और Graphite का प्रयोग करते है ।
Ø भारी जल वाले रिएक्टर को स्विमिंग पूल रिएक्टर कहते है ,तथा graphite वाले रिएक्टर को परमाणु पाइल कहते है ।
Ø नाभिकिए रिएक्टर मे अवांछित न्यूट्रोन को अवशोषित करने के लिए बोरॉन एवं कैडमियम नियंत्रक छड़ का प्रयोग करते है ।
Ø नाभिकिए रिएक्टर मे नियंत्रित अभिक्रिया होता है ।

Featured post

गुगल मेरे राम कौन हैं?

 मूर्ख यदि मैं इतना समझदार होती तो तुमसे पहले मैं श्री राम के पास पहुँच जाती, तुमसे यहाँ सर नहीं चटवाती।।