Saturday, 19 January 2019

Itni Shakti Hamein Dena Data Lyrics.

itni shakti hume dena daata
man ka vishwas kamjor ho na
itni shakti hume dena daata
man ka vishwas kamjor ho na
hum chale nek raste pe humse
bhul kar bhi koi bhul ho na
itni shakti hume dena daata
man ka vishwas kamjor ho na
hum chale nek rashte pe humse
bhul kar bhi koi bhul ho na
itni shakti hume dena daata
man ka vishwas kamjor ho na...
duur agyan ke ho andhere
tu hume gyan ki raushani de
har buraai se bachke rahe hum
jitni bhi de bhali jindagi de
bair ho na kisi ka kisi se
bhavna man me badle ki ho na
hum chale nek raste pe humse
bhul kar bhi koi bhul hona
itni shakti hume dena daata
man ka vishwas kamjor ho na
hum na soche hume kya mila hai
hum ye soche kiya kya hai arpan
phul khusiyon ki baatein sabhi ko
sab ka jivan hi ban jaye madhuban
apni karuna ka jal tu baha ke
kar de paawan har ek man ka kona
hum chale nek rashte pe humse
bhul kar bhi koi bhul ho na
itni shakti hume dena daata
man ka vishwas kamjor ho na

Wednesday, 16 January 2019

क्या आपकी ऊर्जा समाप्त हो गयी हैं ?

क्या आपकी ऊर्जा समाप्त हो गयी हैं ?
_____________________________

मित्रों,

          आपमें से अक्सर अपनी जिंदगी निराशात्मक तरीके से जी रहे है, या यूं कहिये की जिंदगी गुजार रहे हैं । दरअसल जीना और गुजारने में काफी अंतर होता हैं । हमे खुद का कोई महत्व नही मालूम । जीवन का कोई लक्ष्य नही मालूम । क्या और किस उद्देश्य से जीवन मिला नही मालूम ।

          हमारे जीवन की ऊर्जा धीरे धीरे बढ़ नही है वरन समाप्त होती जा रही हैं । जब ऊर्जा समाप्त होती तो मन से लेकर तन तक निराश, निढाल और बेचैन सा हो जाता है ।

          "हर व्यक्ति के अन्दर एक शक्ति छिपी रहती है जब वह जाग्रित होती है तभी चमत्कार होते हैं।" दरअसल हम अपने भीतर की शक्तियों की तलाश नही कर पाते । हम दुसरो की बुराई, नकारात्मकता और गंदगी को देखने की और ढूंढने की कोशिश करते रहते हैं ।

          हम अक्सर बीते समय में हमने भविष्य की चिन्ता करते हैं, आज भी हम भविष्य के लिए सोच रहे हैं और शायद कल भी यही करेंगे फिर हम वर्तमान का आनन्द कब लेंगे । "जिंदगी मे ऊर्जा वर्तमान को जीने से बनती हैं ।" यदि आपका वर्तमान ठीक है तो भविष्य भी उज्ज्वल रहेगा । कल क्या होगा, उसको सोचते रहोगे तो आज का समय निकल जाएगा । आज का जीवन आज, अभी,  इसी वक्त जी लो ।

          हम सब जानते है कि कल हमारा अंत होना तय है, फिर भी कल का जीवन सुखद, सुखमय हो इसकी चिंता मे आज के सुख को भूल जाते हैं ।

          "कोई व्यक्ति सिर्फ इसलिए प्रसन्न नहीं दिखाई देता कि उसे कोई परेशानी नहीं है, बल्कि इसलिए प्रसन्न रहता है कि उसका जीवन जीने का दृष्टिकोण सकारात्मक है ।" यही दृष्टिकोण हम बनाये रखे तो जीवन सकारात्मक बन जाता है ।

          आपकी सकारात्मक ऊर्जा का सृजन आपके भीतर से ही होता हैं, आपके अच्छे दोस्त उसमे अच्छी या बुरी ऊर्जा की आहूति उसमे डालते रहते हैं । संसार में न कोई आपका मित्र है और न शत्रु, आपके अपने विचार ही शत्रु और मित्र बनाने के लिए उत्तरदायी है ।

          आपका असली मुकाबला केवल अपने आप से है । अगर आप आज खुद को बीते हुए कल से बेहतर पाते हैं, तो यह आपकी सबसे बड़ी जीत है । यदि इस सूत्र मे आप सफल हो गए तो जीवन मे सफलता आपसे कभी दूर नही होगी ।

          आइये बदल दीजिये सोच, जी लीजिये जीवन आज, अभी, इसी वक्त से । क्योंकि जिसने जीवन दिया वो ईश्वर भी ऊपर से देख रहा हैं कि जिस जीवन को मैने दिया, जो खुशी मैने दी, वो क्या आप जी रहे हो ।

          आपकी सकारात्मक ऊर्जा आपके भीतर ही हैं । मन से सारे कचरे को बाहर निकल दो, यदि किसी भूल के कारण कल का दिन दु:ख में बीता है तो उसे याद कर आज का दिन व्यर्थ में न बर्बाद करो । हर सुबह कुछ नया लेकर आपके पास आती हैं । उस सुबह की ऊर्जा महसूस करो, और हर दिन बेहतर से बेहतरीन बनाओ ।
Copied from the facebook wall fro

Tuesday, 10 July 2018

Nirbhaya Rape Case: सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला- दोषियों की याचिका खारिज, फांसी की सजा बरकरार


निर्भया गैंगरेप मामले (2012 Delhi Gang Rape Case)में सुप्रीम कोर्ट चार दोषियों में से तीन की पुनर्विचार याचिका पर आज यानी सोमवार 9 जुलाई को फैसला सुनाया

Advertisement

Nirbhaya Rape Case: सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला- दोषियों की याचिका खारिज, फांसी की सजा बरकरार

 देश  

निर्भया गैंगरेप मामले (2012 Delhi Gang Rape Case)में सुप्रीम कोर्ट चार दोषियों में से तीन की पुनर्विचार याचिका पर आज यानी सोमवार 9 जुलाई को फैसला सुनाया

Nirbhaya Rape Case: सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला- दोषियों की याचिका खारिज, फांसी की सजा बरकरार
Nirbhaya Case में सुप्रीम कोर्ट ने याचिका खारिज की
नई दिल्ली: 2012 Delhi Gang Rape Case : निर्भया गैंगरेप मामले (निर्भया कांड) में सुप्रीम कोर्ट चार दोषियों में से तीन की पुनर्विचार याचिका पर आज यानी सोमवार 9 जुलाई को फैसला सुनाया. सुप्रीम कोर्ट ने तीनों दोषियों की याचिका खारिज कर दी है और अब उनकी फांसी की सजा को उम्र कैद में नहीं बदला जाएगा. यानी सुप्रीम कोर्ट ने उनकी फांसी की सजा को बरकरार रखा है. बता दें कि  4 मई को निर्भया गैंगरेप मामले (Nirbhaya Rape Case) में सुप्रीम कोर्ट ने दोषियों की पुनर्विचार याचिका पर फ़ैसला सुरक्षित रख लिया था. सुप्रीम कोर्ट में चीफ जस्टिस दीपक मिश्रा, जस्टिस आर भानुमति और जस्टिस अशोक भूषण की बेंच ने दोषियों विनय, पवन और मुकेश की पुनर्विचार याचिका पर फैसला सुरक्षित रखा था. दोषी अक्षय ने पुनर्विचार याचिका अभी दायर नहीं की है. मामले की सुनवाई के दौरान दोषियों की तरफ से कहा गया कि ये मामला फांसी की सजा का नहीं. वो गरीब पृष्ठभूमि से आए हुए हैं, वो आदतन अपराधी नहीं हैं इसलिए सुधरने का मौका दिया जाए.
 

निर्भया रेप केस पर सुप्रीम कोर्ट का फैसला LIVE UPDATES:


- निर्भया की मां आशा देवी ने सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद कहा कि वे नाबालिग नहीं हैं. यह दुख की बात है कि उन्होंने इस तरह के अपराध को अंजाम दिया. यह फैसला कोर्ट के प्रति विश्वास बहाल करता है. हमें न्याय जरूर मिलेगा. 

- निर्भया के पिता बद्रीनाथ ने कहा कि हमें पहले ही पता था कि पुनर्विचार याचिका खारिज होगी. मगर अब क्या? बहुत सारा वक्त बीत चुका है और इस दौरान महिलाओं के प्रति खतरा पहले से ज्यादा बढ़ गया है. मुझे उम्मीद है कि दोषी जल्द ही फांसी पर लटकेंगे. - सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि इस मामले में अपील के दौरान दोषियों को विस्तार से सुना गया था और वे इस फैसले पर पुनर्विचार के लिये कोई आधार नहीं बता सके.सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि जिन मुजरिमों को मौत की सजा सुनाई गई, वे शीर्ष अदालत के निर्णय में कोई भी त्रुटि बताने मे असफल रहे.

Featured post

गुगल मेरे राम कौन हैं?

 मूर्ख यदि मैं इतना समझदार होती तो तुमसे पहले मैं श्री राम के पास पहुँच जाती, तुमसे यहाँ सर नहीं चटवाती।।