Friday, 29 March 2019

SSC CHSL 2019-TIPS ,PREPARATION, SYLLABUS AND COMPLTE INFORMATION


एसएससी यानी कि स्टाफ सिलेक्शन कमीशन प्रत्येक वर्ष बहुत सारी रिक्तिया निकालती हैl हर साल के भांति इस बार भी एसएससी सीएचएसएल जोकि प्लस टू लेवल का एग्जाम है बहुत सारी रिक्तिया निकाली है जैसे कि:-Postal Assistants/ Sorting Assistants (PA/SA), Court Clerks, Data Entry Operators (DEO), Lower Division Clerks (LDC),etc... 

SSC CHSL तीन चरणों में एग्जाम ली जाती है पहला चरण है प्रीलिम्स 100 मार्क्स के टेस्ट होते हैं और यह कंप्यूटर बेस्ड होता है. इस परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग भी होती है,
और परीक्षा का समय 1 घंटा होता है..
ऐसे में सवाल उठता है कि 60 मिनट में 100 क्वेश्चन को कैसे हल करें, इसलिए अभ्यार्थी को लगातार अभ्यास करने की जरूरत होती है एक्जाम पेटर्न और सिलेबस के बारे में पूरी जानकारी होनी चाहिए और क्रमबद अध्ययन बहुत जरूरी है तो चलिए जानते हैं कि परीक्षा में किस तरह के क्वेश्चन पूछे जाते हैं,:
1)English / 25 /questions=50 marks
2)General  Intelligence(reasoning)/25/questions=50marks
3)Quantitative aptitude/25/ questions=50 marks.
4)General awareness/25 /questions =50marks. 
अर्थात समय 1 घंटे टोटल क्वेश्चन 100 एवं फुल मार्क्स 200/-

तैयारी करने से पहले पाठ्यवस्तु यानी कि सिलेबस जानने की बहुत जरूरत है तो चलिए जानते हैं सिलेबस के बारे में :
SSC CHSL Syllabus For English Language Section

[Parts of Speech] 
[Voice Change – Active and Passive] [Voice] [Tenses] [Articles – A, An, The] [Singular and Plural] [Narration – Direct and Indirect Speech] 
[Subject-Verb Agreement] [Phrases and Idioms]
[Sentence Improvement/Sentence Correction ] 
[Spotting Errors] 
[Fill in the Blanks ] 
[Cloze Test] 
[Para-Jumbles] 
[One Word Substitution] 
[Spell Check]

SSC CHSL Syllabus For General Awareness:-
[Events and issues of National and International Importance] [Books and Authors] [Countries – Capitals and currency ] [Countries]  [Awards and Honours] [Indian Polity] [Indian Constitution] [Indian Geography] [Indian Economy] [Indian Budget] [BusinessScience] [Technology, and Research] [Indian Parliament] [Culture] [Indian History]

SSC CHSL Syllabus For Quantitative Aptitude test

[Simplification] [Surd and Indices] [Number Series] [Profit and Loss] [Percentage ] [Simple and Compound Interest] [Ratio and Proportion] [Time and Work] [Time, Speed and Distance] [Pipes and Cisterns] [AverageBoats and Streams] [Geometry and Mensuration] [Probability] [Permutation and CombinationPie ChartBar GraphLine][ Graph] [Trigonometry] [Linear Equations] [Number Systems] [Mixture and Allegation] [Square Root ] [Discount]

SSC CHSL Syllabus For General Intelligence Section;-


[Number Series] [Alphabet Series] [Classification} [Analogy] [Venn Diagrams][Paper Folding] [Problems on Figural Pattern] [Syllogism] [Statements and Arguments] [Statements and Conclusions] [Statements and Assumptions] [Assertion and Reasoning] [Puzzles] [Seating Arrangements] [Circular and Linear] [Coding and Decoding] [Word Building] [Distance and Directions] [Blood Relations]

तो यह तो प्रीलिम्स के लिए है, मेंस के लिए डिस्क्रिप्टिव क्वेश्चन आते हैं जिसमें एस्से राइटिंग एस्से राइटिंग आएगा आपका सोशल इश्यू पॉलिटिकल इशू इकोनॉमिकली एवं लेटर राइटिंग एप्लीकेशन राइटिंग राइटिंग के माध्यम से आपका मेंस का एग्जाम होगा
और फाइनली जो एग्जाम होगा वह होगा कंप्यूटर टाइपिंग टेस्ट ..

तो दोस्तों आपको सारी सिलेबस को कंप्लीट करना होगा एग्जाम के पहले और रिवाइज करने के लिए भी भरपूर मौका चाहिए इसलिए काफी मेहनत करनी पड़ेगी अक्सर परीक्षा में काफी क्वेश्चन छूट जाते हैं समय का सही प्रबंधन नहीं होने के कारण तो हमें समय पर ध्यान देना है लगातार प्रैक्टिस करना है और कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट भी देना है हम आपके साथ हैं हमारे चैनल के साथ बने रहे हम आपके परीक्षा में पूरी मदद करेंगे तो आपकी आने वाली आगामी परीक्षा के लिए आपको ढेर सारी शुभकामनाएं आप सफल बने खुश रहेl
धन्यवाद!


No comments:

Featured post

गुगल मेरे राम कौन हैं?

 मूर्ख यदि मैं इतना समझदार होती तो तुमसे पहले मैं श्री राम के पास पहुँच जाती, तुमसे यहाँ सर नहीं चटवाती।।